जोधपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को कहा कि वह एक महीने के भीतर एक राजनीति दल बनाएंगे और आगामी लोकसभा चुनावों में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं. वह जल्द ही पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे. जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे तोगड़िया ने दावा किया कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और देश के लोगों को एक विकल्प की जरुरत है.


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, जम्मू कश्मीर में हिंदूओं को वापस लाने, युवाओं के रोजगार और किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं किया.


तोगड़िया ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करके किसानों के मुद्दे हल करने और वालमार्ट के कारण बंद हुए छोटे उद्यमों और छह करोड़ दुकानों को फिर से खड़ा करने के एजेंडे पर काम करेगी.


बता दें कि एक जनवरी 2019 को एक इंटरव्यू के दौरान राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद संत समाज ने विरोध जताया था. कई संतों ने तो यह भी कह दिया कि राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं.


राम मंदिर: पीएम के बयान से माहौल गर्म, संघ पुराने रुख पर कायम, वेदांती का दावा- 2 दिन में आपसी सहमति का एलान


देखेंः मंदिर के लिए कोर्ट तो क्यों मांगा वोट?