प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने प्रभार वाले ईस्टर्न यूपी में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज अपने पुरखों के शहर प्रयागराज से करेंगी. प्रियंका के प्रचार का आगाज़ अनूठे अंदाज़ में में होगा, जिसमे वह प्रयागराज से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक का सफर गंगा नदी में स्टीमर से तय करेंगी.

प्रियंका 18 मार्च को प्रयागराज के कुंभ मेले में संगम पर पूजा अर्चना कर स्टीमर से रवाना होंगी और तीन दिनों तक गंगा नदी में जल मार्ग पर चलते हुए बीस मार्च को वाराणसी के अस्सी घाट पर पहुंचेंगी.

प्रियंका जहां परनाना पंडित नेहरू की कर्मभूमि और दादी इंदिरा गांधी की जन्मस्थली फूलपुर से प्रचार का आगाज़ कर पुरखों की विरासत को आगे बढ़ाने का संदेश देंगी तो साथ ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाकर उन्हें घेरने की भी कोशिश करेंगी.

यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका


संयुक्त रैलियां कर बीजेपी के मुमकिन को नामुमकिन बनाने की कोशिश करेगा गठबंधन


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया


प्रयागराज के फूलपुर से चुनाव प्रचार के आगाज़ से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. उनमे अब यह चर्चा भी होने लगी है कि प्रियंका फूलपुर सीट से ही चुनाव भी लड़ सकती हैं.

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये गए कार्यक्रम के मुताबिक़ प्रियंका गांधी सत्रह मार्च को लखनऊ में बैठक के बाद सीधे प्रयागराज आ जाएंगी और यहां नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुकेंगी. पार्टी नेताओं व सेंट्रल युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे युवाओं से मुलाक़ात के बाद वह रात स्वराज भवन में ही रुकेंगी.

अगले दिन अठारह मार्च की सुबह वह कुंभ मेले में संगम पर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगी और कुंभ मेला क्षेत्र के ही छतनाग घाट पर छोटी सभा करने के साथ ही अपने प्रचार अभियान का आगाज़ करेंगी. छतनाग घाट से ही उनकी गंगा नदी में तीन दिनों की जलयात्रा शुरू होगी.

पहले दिन वह प्रयागराज के दमदमा और सिरसा घाट पर कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रयागराज के महेश यादव के परिवार वालों से मुलाक़ात करेंगी. इसके बाद वह कार से गंगा किनारे के कुछ इलाकों में भ्रमण करने के बाद भदोही जिले के सीतामढ़ी तक जाएंगी.

यूपी: अपना दल के बीजेपी संग गठबंधन पर मुहर, मिर्जापुर समेत दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी


प्रयागराज से वाराणसी तक नौका से 'गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा' निकालेंगी प्रियंका गांधी


समाजवादी पार्टी ने चार और उम्मीदवार घोषित किए, संभल से बर्क और कैराना से तबस्सुम को मिला टिकट


वहां से विंध्याचल पहुंचकर वहां बुनकरों व दूसरे प्रतिनिधिमंडलों से मुलाक़ात वहां मंदिर व दरगाह के दर्शन करेंगी और रात रुकेंगी. उन्नीस मार्च को भी वह स्टीमर से गंगा किनारे गांवों में रहने वाले लोगों से संपर्क करेंगी और बीस मार्च को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के मुताबिक़ प्रियंका का यह अभियान कई मायनों में बेहद ख़ास है. उन्होंने बीजेपी द्वारा गंगा में जलयान चलाने को मोदी सरकार की उपलब्धि बताने पर एतराज जताया और कहा कि अगर ऐसा है तो पीएम मोदी व उनकी पार्टी के नेता जिस प्लेन, रेल यह सड़क पर चलते हैं, वह सब कांग्रेस की देन है.

मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी में प्रचार करेंगी मायावती, अखिलेश और डिंपल के लिए भी करेंगी रैली


एक्सक्लूसिव: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, मुलायम सिंह समेत गठबंधन उम्मीदवारों के लिए करेंगी प्रचार