अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के जो उम्मीदवार नहीं जीतेंगे वह भाजपा का वोट काटेंगे. प्रियंका का दावा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है.


कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे भाजपा का वोट काटेंगे.' कांग्रेस महासचिव ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि उनके भाई अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे. हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, तो प्रियंका ने कहा, 'यह फैसला जनता को करना है.'


प्रियंका यहां सलोन विधानसभा क्षेत्र के बघौला और सलोन कस्बे के चुनाव कार्यालय पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करने आयी थीं. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है. वो यह सोचते हैं कि यहां के किसानों को बीस हजार रुपये बांट कर पूरे गांव का वोट पलट देंगे.'


कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गांव गांव में जूते बांट कर केंद्रीय मंत्री अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'दुनिया को यह दिखाएंगे कि अमेठी के लोगों के पास जूते नहीं हैं . ऐसी राजनीति यहां नहीं चलती.' प्रियंका ने कहा, 'वह (भाजपा) कहते हैं कि परिवारवाद है ... लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता रहा है.'


उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने उनके पिता को भी प्यार दिया और भाई को भी जिता कर अपना प्यार दिखाते रहे हैं. वह बोलीं, 'जब मैं 12 साल की थी, तब यहां तमाम बंजर जमीनें थीं. मुझे याद है कि मेरे पिता जी ने आपके लिए आपके समर्थन से उन्होंने इतना संघर्ष किया था कि आज पूरे क्षेत्र में हरियाली दिखने लगी है.'


अपनी जनसभाओं में प्रियंका, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर रही हैं. इसके साथ ही वह राहुल गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिना रही हैं. प्रियंका ने राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि यह फिजूल का मुद्दा उठाया जा रहा है और जरूरत है कि जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए.


भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप दोहराते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानों को पैसे बांटे जा रहे हैं और लोगों को लालच दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'इससे कुछ होने वाला नहीं है. अमेठी की जनता जागरूक है और वह सब कुछ समझती है.'


कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों को परेशान किया जा रहा है जबकि भाजपा के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कांगेस द्वारा बाहरी लोगों को प्रचार के लिए बुलाये जाने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने देश के कोने कोने से लोगों को बुलाया है पर प्रशासन उस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.


उल्लेखनीय है कि अमेठी संसदीय सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. राहुल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को पराजित किया था और इस बार भी उनका मुकाबला स्मृति से है.