पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एनडीए के द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी. आज शाम में बिहार की राजधानी पटना में एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जा सकती है.
एबीपी न्यूज़ के पास बिहार एनडीए में बीजेपी के बराबर 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची है. इस संभावित सूची के हिसाब से जेडीयू के हिस्से के लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं जबकि मधेपुरा लोकसभा सीट पर दो उम्मीदवारों के नामों की चर्चा है.
जेडीयू के संभावित उम्मीदवार-
1. काराकाट- महाबली सिंह
2. किशनगंज- महमूद अशरफ़
3. भागलपुर- अजय मंडल
4. झंझारपुर- आर पी मंडल
5. सुपौल- दिलकेश्वर कामत
6. कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
7. सीतामढ़ी- डॉ. वरुण
8. गोपालगंज-आलोक सुमन
9. सीवान- अजय सिंह
10. जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
11. गया- विजय मांझी
12. मुंगेर - ललन सिंह
13. मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव या नरेद्र नारायण यादव
14. बांक - गिरधारी यादव
15. नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
16. वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
17. पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
बिहार के 40 लोकसभा सीटों में 17-17 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू चुनाव लड़ रही है जबकि छह सीटें एलजेपी को दी गईं हैं. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी, जेडीयू ने अलग चुनाव लड़ा रहा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 31 सीटें मिली थी. अकेले बीजेपी 22 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.
इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होने वाला है और बिहार में सातों चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस बार मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा देश में किसकी सरकार बनती है.
यह भी पढ़ें-
राजनीति के मैदान में किस्मत आजमा सकते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त, हरियाणा से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों पर मोदी सरकार का शिकंजा, यासीन मलिक के JKLF पर बैन
बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट
देखें वीडियो-