पूवी चंपारण: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने भरा नामांकन, कहा- ये मेरा अंतिम चुनाव
साल 2014 में इस सीट से राधा मोहन सिंह ने ही चुनाव जीता था. इस बार उन्होंने नौंवी बार यहां से नामांकन भरा है. पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है.
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव है. पूर्वी चंपारण से उन्होंने नौवीं बार नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.
वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के खाते में गई है. कुशवाहा ने यहां से कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रताप सिंह के बेटे आकाश कुमार सिंह को टिकट दिया है.
पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट बिहार के भोजपुर रीजन इलाके में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से राधा मोहन सिंह ने 4 लाख 00 हजार 452 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 92 हजार 163 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के बिनोद कुमार श्रीवास्तव रहे थे जिन्होंने 2 लाख 08 हजार 289 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के अवनीश कुमार सिंह 1 लाख 28 हजार 604 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. NOTA को 13 हजार 261 वोट मिले थे.
यह भी देखें