Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल दोपहर 2 बजे बिहार के गया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. गया से महागठबंधन की तरफ से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मैदान में हैं. राहुल गांधी उनके लिए रैली करेंगे. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी शरीक होंगे. रैली के बाद शत्रुघ्न सिन्हा जीतन राम मांझी के लिए रोड शो भी करेंगे.
11 अप्रैल को गया लोकसभा सीट के लिए होगी वोटिंग
बता दें कि गया लोकसभा सीट के लिए पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में गया के अलावा औरंगाबाद, नवादा और जमुई सीट के लिए वोटिंग होगी. जीतन राम मांझी का मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार मांझी होगा.
गया की लोकसभा सीट बिहार के मगध-भोजपुर रीजन में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के हरि मांझी ने 3 लाख 26 हजार 230 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 15 हजार 504 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. गया लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के रामजी मांझी रहे थे. इन्होंने 2 लाख 10 हजार 726 वोट हासिल किये थे. तब जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के तौर पर जीतन राम मांझी 1 लाख 31 हजार 828 वोट पाकर तीसरे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के अशोक कुमार 36 हजार 863 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
यह भी देखें