(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाटलिपुत्र सीट पर मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव ने भरा नामांकन, कहा- जनता एनडीए सरकार के साथ है
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर अंतिम चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होनी है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है. पिछली बार मीसा भारती दूसरे नंबर पर रही थीं. आज दोनों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
Lok Sabha Election 2019: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया. वे अपने अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई.
रामकृपाल यादव ने कहा, "आज जिस तरह से पाटलिपुत्रा की जनता ने जनसमूह में उपस्थित होकर उपस्थिती दर्ज कराई है और जो उत्साह और उमंग था मैं यह तय मान रहा हूं कि पाटलिपुत्र की जनता बड़ी मजबूती के साथ एनडीए सरकार के साथ है. पांच सालों में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार में बहुत सारा काम हुआ है. वही कारण है कि इस बार जनता में ज्यादा उत्साह है. इस बार के चुनाव में जनता हमें भारी मतों से जिताएगी और मोदी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी.''
बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का मुद्दा ही नहीं है इसलिए बातों में उलझाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आरक्षण को कोई माई का लाल खत्म कर सकता है? आरजेडी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनको जनता ने 15 साल का शासन लगातार दिया, उस समय के हालात और नीतीश कुमार के शासनकाल के हालात में आसमान-जमीन का अंतर है.
रामकृपाल यादव ने कहा कि जो काम पिछले 60 साल में नहीं हुआ वो पांच साल में मोदी सरकार के दौरान जमीन पर उतर रहा है. सबके लिए काम हुआ है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने हर चीज का खयाल रखा है. 200 से अधिक महत्वपूर्ण योजना गरीबों के लिए चलाई हैं. उन्होंने कहा कि हम विकास की एजेंडा पर काम कर रहे हैं और विकास के लिए वोट मांग रहे हैं. इस सीट पर अंतिम और सातवें चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 मई को आएंगे. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से आरजेडी की मीसा भारती एक बार फिर मैदान में हैं. पिछले चुनाव में वे दूसरे नंबर पर रही थी. आज उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल किया.