Lok Sabha Election 2019: बिहार में एनडीए सीटों के नाम की घोषणा हो चुकी है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसका कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. पारस फिलहाल बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री हैं. बता दें कि राम विलास पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वे हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा. ऐसे में ये फैसला लिया गया है कि इस बार हाजीपुर से उनके भाई चुनाव लड़ेंगे. बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है.
एलजेपी के खाते में इस बार छह सीटें दी गई हैं. इसमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नवादा और जमुई सीट शामिल है. जमुई सीट से राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान सांसद हैं.
हाजीपुर सीट के किंग रहे हैं रामविलास पासवान
हाजीपुर लोकसभा सीट बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक हैं. ये वैशाली जिले में आती है. इस सीट के किंग लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान रहे हैं. वो कुल नौ बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर बार उन्होंने इसी सीट से चुनाव जीता है. दो बार तो उन्हें इतने ज़्यादा वोट मिले की इतिहास बन गया. इसी सीट पर पहली बार कांग्रेस के उम्मीदवार ने चुनाव जीता था, वहीं बीजेपी अभी तक इस सीट पर खाता भी नहीं खोल पाई.
कौन सी पार्टी कितनी बार जीती
अब तक हुए 15 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 4 बार, कांग्रेस (संगठन) 1 बार, जनता पार्टी 2 बार, जनता दल 4 बार, जेडीयू 2 बार और लोक जनशक्ति पार्टी 2 बार चुनाव जीती है. बीजेपी और आरजेडी इस सीट पर खाता भी नही खोल सकी हैं.
यह भी देखें