Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में बुधवार को सीटों के बंटवारे का एलान होने की संभावना है. कल महागठबंधन के घटक दल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान कर सकते हैं. कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर भी लोगों की नजरें टिकी हैं. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 19, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी पांच, हम तीन, वीआईपी दो और लेफ्ट के खाते में दो सीटों जाने की संभावना है.


उधर सीटों के एलान से पहले ही महागठबंधन के कुछ दलों ने सिंबल भी बांटने शुरू कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी, हम और आरएलएसपी ने सिंबल देने शुरू कर दिए. जमुई से आरएलएसपी ने उम्मीदवार को सिंबल दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने एलान कर दिया था कि वह बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. वहीं तेजस्वी यादव ने सीटों को लेकर फंसे पेंच पर बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा था.


कहां फंसा है पेंच


आरजेडी और कांग्रेस में जिन सीटों को लेकर विवाद है उनमें दरभंगा की सीट अहम है. दरभंगा पर आरजेडी अली अशरफ फातमी को लड़ाना चाहती है. जबकि कांग्रेस कीर्ति आज़ाद को उतारना चाहती है. मधुबनी में कांग्रेस शकील अहमद को तो आरजेडी अब्दुल बारी को लड़ाना चाहती है. कीर्ति आज़ाद के जरिए कांग्रेस मैथिल ब्राह्मण को जोड़ना चाह रही है. कटिहार, किशनगंज, दरभंगा और मधुबनी में मुस्लिम अच्छी संख्या में हैं. आरजेडी ये संदेश नहीं देना चाह रहा कि मुस्लिम कांग्रेस की ओर मुड़े. जबकि कांग्रेस की कोशिश मुस्लिम और सवर्ण के जरिए बिहार में वापसी की है.


साल 2014 के नतीजे


साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 'मोदी लहर' का असर देखने को मिला. राज्य की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बची नौ सीटों में आऱजेडी के खाते में चार सीटें गई थीं और कांग्रेस दो सीटें जीतन में कामयाब हो पाई थी. जेडीयू दो वहीं एक सीट एनसीपी के खाते में गई थी. एनसीपी के टिकट पर तारिक अनवर ने चुनाव जीता था. अब तारिक अनवर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.


बिहार में चुनावों की तारीख

पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें