Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है. पाटलिपुत्र सीट आरजेडी के खाते में गई है और इस बार भी मीसा भारती उम्मीदवार बनी हैं. पिछली बार भी मीसा ने इस सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन रामकृपाल यादव के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से आरजेडी के सीनियर नेता और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी और मीसा भारती को आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है.


टिकट कटने पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी को जिताने का काम करेंगे. तेजप्रताप यादव के 'लालू राबड़ी मोर्चा' के बैनर तले उम्मीदवार उतारे जाने पर क्या असर होगा, इसपर भाई वीरेंद्र ने कहा, ''लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय की लड़ाई के योद्धा हैं. कर्पूरी ठाकुर के बाद गरीबों के लिए किसी ने काम किया है तो वो लालू हैं. सभी विधायकों ने मिलकर तेजस्वी जी को नेता विरोधी दल बनाया है. सभी लोग RJD और लालू जी को जानते हैं इससे कोई असर नहीं पड़ता है.''


जब भाई वीरेंद्र से ये पूछा गया कि तेजप्रताप यादव की मांग जायज है तो उन्होंने कहा कि इस पर लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी बोलेंगे, वे इसपर कुछ नहीं बोलेंगे. गौरतलब है कि अपने ससुस को सारण से टिकट मिलने के बाद तेजप्रताप नाराज चल रहे हैं. उन्होंने एलान किया है कि वे वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इतना ही नहीं तेजप्रताप ने घोषणा की कि जहानाबाद और शिवहर दोनों सीटों पर अपने मोर्चे के तहत चुनावी मैदान में उतरेंगे. एक प्रश्न का उत्तर देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी मेरे खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकती है. आरजेडी नेतृत्व को यह महसूस करना होगा कि बिहार में राजग सरकार के खिलाफ व्यापक आक्रोश है जिसकी फसल हमें काटनी है. हमें लोगों को नाराज नहीं करना चाहिए.


यह भी देखें