पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पर तीखा प्रहार किया है. चिराग वर्तमान में जमुई से सांसद हैं और उन्होंने इस बार भी यहां से संसदीय चुनाव में नामांकन दाखिल किया है. चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आरक्षण का विरोध करने के कारण चुनाव हार रहे हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पहले चरण में होने वाले चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए हारेगी. बता दें कि पहले चरण में बिहार में 11 अप्रैल को चार सीटों पर चुनाव है. तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को चुनाव के बाद चिराग पासवान हाजीपुर के एलजेपी उम्मीदवार अपने चाचा पशुपति पारस पासवान की जगह से भी पर्चा दाखिल कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग के लिए उनके चाचा पशुपति पारस बीमार होने का बहाना बनाकर सीट छोड़ देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान कहते हैं कि अमीर दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए और खुद आरक्षित सीट से चुनाव लड़ते हैं. तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान ने बाबा साहेब का संविधान नहीं, बल्कि बाबा गोलवलकर की “बंच ऑफ थॉट” पढ़ी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद किया गया था उस समय चिराग पासवान दिल्ली में सो रहे थे. इन्हें दलितों की चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा- यह समय पीएम मोदी को वापस गुजरात भेजने का है
BJP का चुनावी घोषणापत्र आज, राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर, धारा 370 को लेकर हो सकते हैं बड़े वादे
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान, कहा- ‘वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे’
राहुल-प्रियंका पर RSS प्रचारक इंद्रेश की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 'दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस'
देखें वीडियो-