बिहार: आरजेडी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लालू यादव और मीसा भारती के नाम शामिल नहीं
इस लिस्ट में आरजेडी के कई सीनियर नेताओं के नाम हैं. जिसमें रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, राम चंद्र पूर्वे, मनोज कुमार झा सहित अन्य नेता शामलि हैं.
Lok Sabha Election 2019: बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम शामिल नहीं है. आरजेडी की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें 40 लोगों के नाम शामिल हैं. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं. फिलहाल वे रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं.
इस लिस्ट में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव यादव का नाम शामिल हैं. इसके अलावा लिस्ट में पार्टी के सीनियर नेताओं को जगह दी गई है. इसमें रधुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, राम चंद्र पूर्वे और भोला यादव जैसे नेताओं के नाम हैं.
लालू परिवार से मीसा भारती का नाम इस लिस्ट में नहीं है. चर्चा है कि मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है. पिछली बार भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से रामकृपाल यादव ने जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर आरजेडी नेता भाई विरेंद्र ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. हालांकि तेजप्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा था कि इस सीट पर उनकी बहन मीसा भारती का हक है. स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें भाई विरेंद्र का नाम भी शामिल है.
यहां देखें लिस्ट
बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई. दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका. तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया. चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर. छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज. सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.यह भी देखें