नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा आज अमित शाह के रोड शो में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि अमित शाह के रोड शो में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है इसलिए वो शामिल नही होंगे. राज्यसभा सांसद ने पार्टी के चुनाव प्रचार से दूर होने की बात पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुझे जहां से प्रचार करने का निमंत्रण मिल रहा है, वहां मैं प्रचार करने जा रहा हूं. पार्टी ने उन्हें पटना में प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया है.
आर के सिन्हा ने कहा कि ''मुझे कहा गया है कि 14 मई को छेदी पासवान के चुनाव में रहना है. वहीं मुझे 15 मई को पालीगंज में रहने को कहा गया है. मैं इन दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार में शामिल रहूंगा.''
हालांकि, पार्टी से अपनी नाराजगी को सिरे से खारिज करते हुए सांसद ने कहा कि बीजेपी हमेशा से उनकी अपनी पार्टी रही है. वे आज भी बीजेपी में हैं और रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज शेयर करने पर गिरफ्तार हुईं BJP की प्रियंका शर्मा
यह भी देखें