Lok Sabha Election 2019: आरएलएसपी अध्यक्ष और महागठबंधन के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गुरुवार को महागठभंधन के सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की बिहार इकाई और नीतीश कुमार मिलकर बीजेपी को मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी ने कुशवाहा समाज को टिकट नहीं दिया है. नीतीश कुमार ने खगड़िया में कुशवाहा समाज के नेता को टिकट नहीं देने दिया है.


पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने गिरिराज सिंह पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारे में गिरिराज सिंह का टिकट इधर से उधर कर दिया गया है. उनको रुलाने का काम किया है. आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन ने सभी समाज को जोड़कर चलने का काम किया है.


अभी तक महागठबंधन में नौ सीटों की घोषणा की गई है. इसमें कांग्रेस के खाते में तीन, आरजेडी के खाते में तीन, हम पार्टी के खाते में दो और आरएलएसपी के खाते में एक सीट दी गई है.


गया- हम- जीतन राम मांझी
नवादा- आरजेडी- विभा देवी
जमुई- आरएलएसपी- भूदेव चौधरी
औरंगाबाद- हम- उपेंद्र प्रसाद
किशनगंज- कांग्रेस
पूर्णिया- कांग्रेस- उदय सिंह
कटिहार- कांग्रेस- तारिक अनवर
बांका- आरजेडी- जयप्रकाश यादव
भागलपुर- आरजेडी- शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल


बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत आरजेडी 20, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी पांच, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी अपने हिस्से से एक सीट सीपीआई (एमएल) को देगी और शरद यादव आरजेडी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.


यह भी देखें