साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल से भरा पर्चा, जानिए- सोने-चांदी के थाली, लोटा, गिलास, कमंडल समेत कितनी है संपत्ति
साध्वी ने आज जो अपने पेपर जमा किए हैं उनके मुताबिक साध्वी के पास कुल चार लाख 44 हजार दो सौ चौबीस रुपये की सम्पति है. उनके पास कोई गाड़ी और जमीन नहीं है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज अपना नामांकन जमा कर दिया. साध्वी ने ये नामांकन आज मुहूर्त के हिसाब से जमा किया है. मंगलवार को साध्वी फिर अपना नामांकन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ जमा करेंगीं. साध्वी ने आज जो अपने पेपर जमा किए हैं उनके मुताबिक साध्वी के पास कुल चार लाख 44 हजार दो सौ चौबीस रुपये की सम्पति है. जिसमें से साध्वी के पास 90 हजार नकद, भोपाल में दो बैंक खातों में 88,824 और 11,000 रुपये जमा हैं.
साध्वी प्रज्ञा का किसी कम्पनी में कोई शेयर नहीं हैं. उनके पास कोई गाड़ी और जमीन भी नहीं है. जेवर के नाम पर 48 हजार रुपये की एक सोने की चेन, 48 हजार रुपये की एक सोने की लॉकेट, 16 हजार रुपये की एक सोने की अंगूठी, 81 हजार रुपये का चांदी का कमंडल, इसके आलावा चांदी की थाली, चार चांदी के गिलास, एक चांदी का लोटा, पैर के दो चांदी के रिंग और एक राम नाम लिखी चांदी की प्लेट है. इन सबकी कीमत 4,44,224 रुपये है.
साध्वी के आपराधिक मामलों का ब्यौरा देखा जाये तो उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस थाना मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र में एफआईआर क्रमांक 130/2008 में कथित हत्या, कथित हत्या का प्रयास और कई आतंकवादी कृत्य हैं जिसमें आरोप विरचित किये जा चुके हैं, या पहली नजर में आरोप सिद्ध पाए गए हैं जिन पर सुनवाई हो रही है. इसके लिए unlawful activity एक्ट की धारा 18, धारा 120 बी, 302, 307, 324, 326, 427, 153 भारतीय दंड संहिता सहपठित धारा 3 4 5 और 6 के साथ ही एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 1908 की धारा 120 बी. ये सारे मामले स्पेशल एनआईए कोर्ट मुंबई में चल रहे हैं. ये सारे आरोप 30 अक्टूबर 2018 को फ्रेम किये गए. इनके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में इनको ख़ारिज करने के लिए याचिका दायर की गई है. नामांकन के साथ दायर इन कागजात में साध्वी की उम्र 49 साल लिखी गई है.
यह भी देखें