Lok Sabha Election 2019: 17वें लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही बिहार से एक बड़ी खबर आई है. बिहार के एनडीए गठबंधन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नवादा से टिकट कटना तय हो गया है. गिरिराज सिंह के टिकट कटने की बड़ी वजह नवादा सीट का रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के हिस्से में जाना है.


एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने नवादा सीट अपने हिस्से में आने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एलजेपी के पास 6 में से 5 पुरानी सीटें रहेंगी सिर्फ मुंगेर की जगह नवादा पर लोकजनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगे. हालांकि नवादा से पत्ता कटने के बाद गिरिराज सिंह को राज्य में कहीं और से टिकट मिलेगी या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


बता दें कि गिरिराज सिंह हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी गिरिराज सिंह ने मोदी को टिकट नहीं देने वालों को पाकिस्तान भेजने का विवादित बयान दिया था, जिस पर विरोधी पार्टियों ने खासा हंगामा भी किया था.


2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है. 2014 का लोकसभा चुनाव एनडीए से अलग लड़ने वाले नीतीश कुमार अब 'घर वापसी' कर चुके हैं. वहीं 2014 में एनडीए की सहयोग रहे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी अब यूपीए का हिस्सा बन चुकी है.


नीतीश कुमार के आने की वजह से बीजेपी ने अपनी सीटों में बड़ी कटौती की है. 2014 में 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 22 सीटें जीतने वाली बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू के हिस्से में भी 17 सीटें आई हैं, जबकि 6 सीटें पासवान की पार्टी को दी गई है.


2014 में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 31 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीए के हिस्से में 7 सीटें आई थीं और 2 सीटों पर जेडीयू चुनाव जीतने में कामयाब रही थी.