नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी गठबंधन (एनडीए) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. टिकट के एलान के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन चर्चा में आ गए. दरअसल बीजेपी ने शहनवाज हुसैन का टिकट काट दिया है. उन्हें उम्मीद थी की पार्टी एक बार फिर भरोसा जताएगी.
टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर टिकट नहीं मिलने की वजह बताई. उन्होंने कहा, ''मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. बिहार में एनडीए के साथी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मेरे अलावा छह मौजूदा सांसदों की सीट ले ली है. फिर भी पार्टी की जीत के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा.''
शाहनवाज ने लिखा, ''मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का स्नेह मिलता रहेगा.'' उन्होंने कहा, ''भागलपुर की जनता के प्यार और स्नेह को मैं कभी भूल नहीं सकता. मैं हमेशा वहां की जनता के साथ खड़ा रहा हूं. आगे भी साथ रहूंगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी पार्टी ने हमेशा हम पर भरोसा किया. इससे पहले के छह लोकसभा चुनावों में मुझे उम्मीदवार बनाया. इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी को एक बार फिर इस महान देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.''
बिहार: NDA प्रत्याशियों का एलान हुआ, बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा और शाहनवाज हुसैन को नहीं दिया टिकट
जेडीयू ने भागलपुर से अजय मंडल को उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज भागलपुर से 2006 से 2014 तक लोकसभा सांसद रहे. उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के बीच सीटों के बंटवारे के तहत बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है.