Lok Sabha Election 2019: आरजेडी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे शरद यादव, अभी सीट तय नहीं
पिछले लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से शरद यादव को पप्पू यादव ने हराया था. तब शरद यादव ने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था और पप्पू यादव आरजेडी के उम्मीदवार थे.
Lok Sabha Election 2019: वरिष्ठ समाजवादी नेता और लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव आरजेडी के चुनाव चिह्न लालटेन पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी इसका एलान नहीं किया गया है. महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने इसका एलान किया. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद शरद याद की पार्टी का आरजेडी के साथ विलय होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव ने शरद यादव को हरा दिया था. तब उन्होंने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
सीट शेयरिंग में किसको कितनी सीटें
कई दौर की बैठकों के बाद बिहार में महागठबंधन में सीटों का एलान हुआ. इस बार लोकसभा चुनाव में आरजेडी 20 सीटों पर लड़ेगी. इसके अलावा कांग्रेस को नौ, हम को तीन, आरएलएसपी को पांच और वीआईपी को तीन सीटें दी गई है.
शरद यादव का सियासी सफर
साल 1974 में मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट से चुनाव लड़कर शरद यादव पहली बार लोकसभा पहुंचे. इसके बाद साल 1977 में भी उन्होंने इसी सीट से लोकसभा चुनाव जीता. 1989 में उन्होंने यूपी के बदायूं सीट से लोकसभा का चुनाव जीता. इसके बाद शरद यादव ने बिहार का रुख किया. उन्होंने बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट से साल 1991, 1996, 1999 और 2009 में जीत दर्ज की.
बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.
यह भी देखें