जानिए- कितने अरब के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, सवारी के लिए सात कारों की फ्लीट है
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया है कि उनके पास 4,58,232 रुपये कैश है. जबकि उनकी पत्नी के पूनम सिन्हा के पास कैश 5,95, 366 रुपये हैं.
![जानिए- कितने अरब के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, सवारी के लिए सात कारों की फ्लीट है lok sabha election 2019 Shatrughan Sinha Declares Total Assets Of Rs 112 Crore Owns 7 Cars जानिए- कितने अरब के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, सवारी के लिए सात कारों की फ्लीट है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/01092704/Shatrughan-Sinha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः पटना साहिब के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर यहां से नामांकन पर्चा भरा है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 112 करोड़ की संपत्ती है जबकि सात कार के मालिक हैं.
आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ती और 103.61 करोड़ की अचल संपत्ती है. अपने हलफनामे में उन्होंने बताया है कि वह एफटीआईआई पुणे से साल 1967 में ग्रेजुएट हुए हैं.
उन्होंने बताया है कि उनके पास 4,58,232 रुपये कैश है. जबकि उनकी पत्नी के पूनम सिन्हा के पास कैश 5,95, 366 रुपये हैं. उन्होंने बताया है कि 2.74 करोड़ रुपये बैंक में फिक्स डिपॉजिट है और 29.10 लाख रुपये उन्होंने शेयर बॉन्ड में निवेश कर रखा है.
शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया था. इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एक रोड शो भी किया था.
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने ट्वीटर के जरिए एक कविता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, "बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा अब. प्रतिद्वंद्वी खड़ा है सामने, लेके कई हथियार, नि:शस्त्र नहीं मैं भी हूं. संग मेरे हैं जनता का प्यार."
इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा का मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी और बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है. यहां सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली पर राबड़ी देवी का निशाना, कहा- बालिका गृह कांड पर मुंह नहीं खोला
वाराणसी से खतरे में तेज बहादुर का नामांकन! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)