Lok Sabha Election 2019: बीजेपी के बागी शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की तारीख बढ़ गई है. अब वे 6 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे. पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर बताया कि 6 अप्रैल को शत्रुघ्न सिन्हा आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ''सांसद, नेता/अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मिले. वह सच बोलते रहे हैं, खामोश नहीं रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रहित में लिये कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निश्चय किया है. 6 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे.''
उधर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं. मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है. ये तो वही लोग बताएंगे की देरी क्यों हो रही है.” शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि हालात कुछ भी हों लडूंगा पटना साहिब लोकसभा सीट से ही.
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में फंसी पेंच के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम रोक दिया गया है. कांग्रेस शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इस संसदीय क्षेत्र से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
यह भी देखें