सम्भल: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को 'ठगबंधन' करार देते हुए रविवार को दावा किया कि यह गठजोड़ लोकसभा चुनाव में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाएगा.


शिवपाल ने सम्भल के केला देवी में आयोजित चुनावी सभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा के साथ उनके गठबंधन पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में नेता जी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) पर मुकदमे दर्ज कराये. सपा कार्यकर्ताओं पर कितनी जुल्म-ज्यादती की. आज अखिलेश ने उन्हीं मायावती से हाथ मिला लिये. आज अखिलेश ने नेता जी के साथ क्या किया, यह आप सब लोगों को पता है. सपा-बसपा का यह गठबन्धन नहीं बल्कि 'ठगबंधन' है.


उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री ने दावा किया कि चुनाव में यह गठबंधन कुछ भी नहीं कर पायेगा. आप देख लेना, यह गठबंधन दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगा.


उन्होंने कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में सिर्फ 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जब पार्टी नेता जी के हाथ में थी तब 80 सीटों पर चुनाव लड़ती थी. प्रसपा उत्तर प्रदेश में 60 सीटों पर 11 प्रदेशों में 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रसपा तो सपा से बड़ी पार्टी है. हम 15 सीट अवश्य जीतेंगे और केन्द्र में जो भी सरकार बनेगी उसमें हम जरूर शामिल होंगे.


लोकसभा चुनाव: बाबा साहेब की जयंती पर बसपा ने जारी की 16 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की छह सीटों पर संशय खत्‍म


अलीगढ़: यूपी के नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- PM मोदी

अलीगढ़ की रैली में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच के नीचे तार जलने से आग लगी, बड़ा हादसा टला

यूपी में आज से कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', प्रियंका गांधी आगरा से करेंगी शुरुआत, राहुल भी रहेंगे मौजूद