रायबरेली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले गांधी ने रोड शो किया. सुबह उन्होंने पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस कार्यालय में पूजा अर्चना और हवन किया.


इसके बाद कलेक्ट्रेट तक उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद थे. उत्साह से भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारे गूंज रहे थे और वे रोड शो के रास्ते में नाचते गाते नजर आये.


सोनिया पांचवीं बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह से है. सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.


रायबरेली को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. सोनिया यहां से चार बार 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुकी हैं.


कैराना: बिना आईडी के वोट डालने पहुंचे लोगों को रोकने पर विवाद, BSF ने की हवाई फायरिंग


यूपी: अखिलेश ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक का किया स्वागत, और चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल


तस्वीरें- अमेठी में नामांकन के पहले स्मृति ईरानी ने पति के साथ किया हवन-पूजन


पुलिसकर्मियों में बंटा 'नमो फूड' पैकेट, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त ने DM से मांगी रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर: बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान का बड़ा आरोप, कहा- 'बुर्के की आड़ में हो रही है फर्जी वोटिंग'