तेजप्रताप यादव का फिर जागा 'भाई प्रेम', कहा- तेजस्वी मेरी हिम्मत, मेरा सहारा
हालांकि आज सुबह तेजप्रताप ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश की है कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव में सबकुछ ठीक चल रहा है.
नई दिल्ली: बिहार में जहां एक तरफ महागठबंधन का नेतृत्व कर रही है राष्ट्रीय जनता दल राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वह पारिवारिक घमासान से भी जूझ रही है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी से नाराज चल रहे बड़े बेटे तेजप्रताप लगातार अपने भाई और पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. वह महागठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और 'लालू-राबड़ी मोर्चा' के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुके हैं.
हालांकि आज सुबह तेज प्रताप ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव में सबकुछ ठीक चल रहा है. तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर ट्वीट किया जिसमें उनकी और तेजस्वी यादव की फोटो है. इस पोस्टर के साथ लिखा है-''मेरा वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है.'' तेज प्रताप के पोस्टर में लिखा है कि जब भी उनपर कोई भी परेशानी आती है तो उनका भाई तेजस्वी हमेशा उनके साथ होता है.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2019
मंगलवार को बोला था तेजस्वी पर हमला
तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर जहानाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए हमला बोला था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने उनकी बात नहीं मानी और आरएसएस के दलालों के चक्कर में पड़कर उनकी बात को लगातार इनकार करता जा रहा है.
तेजप्रताप ने कहा कि वे तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार करना चाहते थे लेकिन दलालों ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि आपका परमिशन नही हैं. अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए तेजप्रताप ने कहा, '' 5 तारीख को चुनावी प्रचार के लिए जब तेजस्वी जी निकल रहे थे तो हमने बोला कि हम भी तुम्हारे साथ चुनावी सभा में चलेंगे. मेरे तेजस्वी ने इजाजत दी लेकिन तेजस्वी के अन्य दलालों ने हमें यह कह कर वापस कर दिया कि आपका टिकट नहीं है. आपका परमिशन नहीं है.''
क्यों अपनी ही पार्टी से नाराज है तेजप्रताप
दरअसल, तेजप्रताप जहानाबाद में उनके समर्थक को टिकट न देने और सारण में उनके ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं. तेजप्रताप ने टिकट बंटवारे के बाद कहा था कि पता नहीं किसके इशारे पर लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारा हुआ है. इसके लिए तेजस्वी दोषी नहीं हैं, लेकिन वे गलत लोगों से घिर गए हैं. तेजप्रताप के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा था कि दोनों भाई एक हैं और दोनों में कोई गलतफहमी नहीं है.
यह भी देखें