जहानाबाद: तेजप्रताप के बागी तेवर बरकरार, आरजेडी के उम्मीदवार के खिलाफ किया रोड शो
दरअसल तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से अपने करीबी चंद्रप्रकाश के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन जब सीट बंटवारा हुआ तो ये सीट सुरेंद्र यादव के खाते में चली गई. इसको लेकर तेजप्रताप यादव नाराज हो गए और उनके तेवर बागी हो गए हैं.
Lok Sabha Election 2019: अपने बागी तेवर को बरकरार रखते हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज जहानाबाद में आरजेडी के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के खिलाफ रोड शो करने पहुंचे. दरअसल तेजप्रताप ने यहां अपने उम्मीदवार चंदप्रकाश के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे जिसे उन्होंने सुरेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. जहानाबाद में एक मजार पर तेजप्रताप ने चादरपोशी की और मीडिया से अपने जिद पर अड़े रहने की बात दुहराई.
तेजप्रताप ने कहा कि उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया इसलिए मजबूरी में यहां आकर कैंपेन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ''चंद्रप्रकाश जी के समर्थन में हम जहानाबाद आये हैं. ये यहां से शुरुआत कर रहे हैं. चंद्रप्रकाश यहां से सुरेन्द्र यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ये नौजवान हैं और सुरेंद्र यादव तीन-तीन बार से हार रहे हैं. यहां की पब्लिक की डिमांड पर चंद्रप्रकाश जी यहां से चुनाव लड़ेंगे. मेरी मांग को अनसुना कर दिया गया इसलिए मजबूरी में यहां आकर कैम्पेन करना पड़ रहा है.''
जाहिर है कि तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद की सीट अपने करीबी चंदप्रकाश के लिए मांगी थी लेकिन जब सीट बंटवारा हुआ तो ये सुरेंद्र यादव के खाते में गई. इससे तेजप्रताप यादव बेहद नाराज हुए और इस सीट पर अपने उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया. इसके अलावा शिवहर से अंगेश के लिए टिकट की मांग की लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया है.
यह भी देखें