नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार केंर्दीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. मुसलमानों को वंदे मातरम नहीं कहने पर तीन हाथ जमीन भी नहीं मिलने की धमकी देने वाले गिरिराज के बयान पर तेजस्वी ने निशाना साधते हुए कहा कि अब पहले वाला ज़माना नहीं रहा कि अब नीतीश कुमार का लॉकेट गले में टांग पटना में दलितों की ज़मीन क़ब्ज़ा लोगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, ''सुनो सामंती ज़मींदार विषराज सिंह, पहले वाला ज़माना नहीं रहा कि अब नीतीश कुमार का लॉकेट गले में टांग पटना में दलितों की ज़मीन क़ब्ज़ा लोगे. अब बिहार के दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े एकजुट है, कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे. आपके और नीतीश जी के विषैले गठजोड़ से अब सब वाक़िफ़ है.''
क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
बिहार के बेगूसराय सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. गुरुवार एक बार फिर उन्होंने एक चुनावी सभा में ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया. बिहार के बेगुसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा, ''आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा. बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर भ्रमण कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उस भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए. तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.''