नई दिल्ली: दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है और इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को नकली पिछड़ा बताया है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह 55 साल तक अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने पिछड़ों के लिए क्या किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है। जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता." उन्होंने कहा, "पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझे है का गुजराती महोदय? क्या किए है पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय"
तेजस्वी यादव ने इससे पहले इशारों में बिना नाम लिए पीएम मोदी को 'राफेल चोर' बताया था. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशली मोदी को सृजन चोर बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी मानसिक दिवालिएपन की सीमा लांघ रहे हैं.
बता दें कि बिहार में सातों चरणों लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. यहां आज पांच सीटों- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव है. इससे पहले यहां 11 अप्रैल को चार सीटों पर चुनाव हुआ था. आखिरी और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा जबकि मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत
DETAILS: महागठबंधन के लिए यह चुनाव बेहद अहम क्यों हैं?
दूसरे चरण में 423 करोड़पति उम्मीदवार, 417 करोड़ की संपत्ति वाले वसंताकुमार सबसे अमीर कैंडिडेट
दूसरा चरण: 95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत