बुर्का विवाद पर तेजस्वी ने झाड़ा पल्ला, कहा- ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है
श्रीलंका में बुर्का पर रोक लगाने के बाद भारत में भी इस पर राजनीति शुरू हो चुकी है. शिवसेना जहां बैन करने की मांग कर रही है वहीं तेजस्वी यादव ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.
पटनाः लोकसभा चुनाव के बीच बुर्का पर जारी राजनीति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. बुर्के पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.
बुर्का बैन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, ''इस मामले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. जो चुनावी मुद्दा है उस पर बहस होनी चाहिए.''
इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी या बीजेपी की हालत पूरे देश में पतली हो चुकी है.
तेजस्वी यादव ने कहा, ''इन लोगों की जमीन खिसक गई है, हाथ से खेल निकल गया है. नरेंद्र मोदी या बीजेपी की हालत पूरे देश में पतली हो चुकी है और वो अब दुबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे है.''
बता दें कि श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद बुर्का पहनने और मुंह ढ़कने पर रोक लगा दिया गया है. श्रीलंका की सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कमद उठाया है. ईस्टर के मौके पर हुए ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
श्रीलंका में बुर्का बैन होने के बाद भारत में शिवसेना ने इस मुद्दे को उठाया था. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि भारत में भी बुर्का पहनने पर रोक लगा देना चाहिए.
संजय राउत के बयान के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उनका विरोध किया था. अठावले ने कहा था कि बुर्के पर भारत में बैन नहीं लगना चाहिए.
शिवसेना की बुर्के पर बैन की मांग, मंत्री अठावले ने कहा- सभी मुस्लिम महिलाएं आतंकवादी नहीं
जे पी नड्डा ने बताया BJP किस तरह से यूपी में जीतेगी 74 से ज्यादा सीटें, देखिए