बिहार: आरा में CPI-ML के पक्ष में प्रचार कर रहे दो दलित युवकों पर चाकू से हमला
बताया जा रहा है कि चाकू के हमले से घायल हुए युवकों में एक की हालत गंभीर है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आरा: बिहार के आरा में सीपीआई-एमएल के पक्ष में प्रचार कर रहे दो दलित युवकों पर चाकू से हमला करने के मामला सामने आया है. कल देर शाम जिले में सीपीआई-एमएल के प्रचार रथ का विरोध करते हुए प्रचार गाड़ी में बैठे सीपीआई-एमएल समर्थकों से बदमाशों ने मारपीट की और प्रचार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया है कि वह घायल दलित युवकों से मिलने जाएंगे.
चाकू के हमले से एक की हालत गंभीर
मामला गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नवादाबेन गांव का है. बताया जा रहा है कि देर शाम सीपीआई-एमएल प्रत्याशी राजू यादव का प्रचार रथ क्षेत्र में निकला हुआ था. तभी प्रचार रथ जैसे नवादा बेन गांव के पास पहुंचा, वहां मौजूद बदमाश प्रचार रथ को रोककर विरोध करने लगे, जिसपर सीपीआई-एमएल समर्थकों और विरोध करने वाले लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई.
बताया जा रहा है कि चाकू के हमले से घायल हुए युवकों में एक की हालत गंभीर है. घायल युवक को आरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों की तरफ से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि इस घटना में सीपीआई-एमएल समर्थक समेत 5-6 लोग जख्मी है, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं सीपीआई-एमएल विधायक समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस मारपीट और प्रचार गाड़ी की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंच गए साथ ही पुलिस अधिकारियों से तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
इस घटना में दुसरे पक्ष के करीब तीन लोग घायल हुए थे, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के दरम्यान ही पुलिस ने मारपीट की घटना का आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मामले पर तेजस्वी का ट्वीट
आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कल ट्वीट किया, ‘’आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवादाबेन गांव में सीपीआई-एमएल के लोकप्रिय प्रत्याशी राजू जी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे दो दलित युवकों विनोद पासवान और उमेश पासवान पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया. दोनों युवक जीवन और मौत के बीच जुझ रहे हैं. कल उनसे मिलने आरा जाऊंगा.’’
यह भी पढ़ें- #PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी आतिशी के आरोपों पर बोले गौतम गंभीर- साबित कर दे AAP तो फांसी लगा लूंगा लोकसभा चुनाव: छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंगआरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नवादाबेन गांव में CPI-ML के लोकप्रिय प्रत्याशी राजू जी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे दो दलित युवकों विनोद पासवान और उमेश पासवान पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया।
दोनों युवक जीवन और मौत के बीच जुझ रहे है। कल उनसे मिलने आरा जाऊँगा। pic.twitter.com/hhfL2rERKw — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 10, 2019
>