अमेठी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास अमेठी के लिए समय नहीं है और उन्होंने अमेठी के विकास के लिए कभी प्रस्ताव नहीं दिया. योगी ने कहा, 'मैंने कई बार उनसे (राहुल से) अमेठी के विकास का प्रस्ताव मांगा लेकिन नहीं दिया गया... राहुल गांधी के पास अमेठी के लिए समय नहीं है.'


मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मृति ईरानी जब भी मेरे पास आती थीं, अमेठी के विकास के लिए ही बात करती थीं. मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार हमारी बहन स्मृति ईरानी अमेठी से जीतकर संसद में बैठेंगी और अमेठी का चहुंमुखी विकास होगा.

मुख्यमंत्री ने अमेठी में स्मृति के रोडशो के दौरान नुक्कड सभा में कहा कि चुनाव हारने के बाद भी स्मृति हमेशा अमेठी आती रहीं. यहां के विकास के लिए प्रयासरत रहीं लेकिन अमेठी के जीते हुए सांसद यहां दिखाई नहीं पड़ते थे.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने टवीट कर कहा, 'रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को चुनकर विकास की नयी गाथा लिखेगी.'

उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. स्मृति ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ किया और भगवान का आशीर्वाद लिया.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी राहुल गांधी से चुनावी मुकाबला है. राहुल इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

गर्भवती महिलाओं और गरीब बच्चों की योजनाओं का पैसा लूटकर जेब भरती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी


अमेठी: रोड शो के जरिए स्मृति ईरानी ने किया शक्ति प्रदर्शन, भगवा साड़ी पहन कर आई महिलाएं


राहुल गांधी बोले- जिस दिन मोदी मुझसे बहस करेंगे, देश को उस दिन पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है


''नमो फूड'' पर नोएडा के एसएसपी ने कहा- राजनीतिक दल की ओर से नहीं दिया गया खाना


लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ऑफिस में पूजा और हवन के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली से पर्चा भरा