बिहार: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश कुमार सिंह को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया टिकट
दो सीटों से लड़ने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि वे बीजेपी और जेडीयू को सबक सिखाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की है.
Lok Sabha Election 2019: पटना में आज आरएलएसपी ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दो सीट काराकाट और उजियारपुर से से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पूर्वी चंपारण सीट के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश कुमार सिंह को टिकट दिया है.
उम्मीदवारों के एलान के मौके पर कुशवाहा ने कहा, ''पार्टी ने मुझे उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत किया था. इसके आधार पर मैंने पार्टी के सभी साथियों से बात करके अलग से भी फीड बैक लिया. सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए हमने सूची तैयार की है. लक्ष्य हमारा यही है कि 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारे सभी साथी तमाम क्षेत्रों में लगे हुए हैं. काराकाट जो मेरा पुराना क्षेत्र रहा है और दूसरा उजियारपुर दोनों जगहों की जनता और साथियों के जबरदस्त दबाव के कारण मैंने ये निर्णय लिया है.''
कुशवाहा ने कहा कि काराकाट और उजियारपुर दोनों सीटों पर एनडीए के कैडिडेट को हराएंगे. उजियारपुर सीट के लिए वे 9 अप्रैल और काराकाट सीट के लिए 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण से उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा स्थानीय नेता हैं. वे शिक्षाविद हैं और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
RLSP के उम्मीदवारों की सूची पश्चिमी चंपारण- डॉ बृजेश कुमार कुशवाहा पूर्वी चंपारण- आकाश कुमार सिंह काराकाट- उपेंद्र कुशवाहा उजियारपुर- उपेंद्र कुशवाहा जमुई- भूदेव चौधरीदो सीटों से चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं पूछा जब वो दो सीट पर लड़ रहे थे. दो सीटों पर लड़कर दोनों दलों (जेडीयू और बीजेपी) को सबक देना चाहते हैं. दोंनों ने मिलकर जो मुझे बर्बाद करने का संकल्प लिया है उन्हें दिखाना चाहते हैं कि बिहार की जनता आपके साजिश को समझती है.'' बता दें कि एनडीए की तरफ से उजियारपुर सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और काराकाट सीट पर जेडीयू के महाबली सिंह उम्मीदवार हैं.