विकास तो मैं कर ही रहा हूं, ऐसा भोजपुरी कलाकार लाया हूं जो आपका मनोरंजन कर सके- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में कहा कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे. विपक्षियों की जमानत जप्त हो जाएगी. मुझे लगता है, कि तब आपके पास वक्त होगा कि आप प्रत्याशी के साथ सेल्फी ले सकें.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में कहा कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे. विपक्षियों की जमानत जप्त हो जाएगी. मुझे लगता है, कि तब आपके पास वक्त होगा कि आप प्रत्याशी के साथ सेल्फी ले सकें. उनके भाषण और गाने भी सुन पाएंगे. विकास के लिए तो मैं तैयार हूं. मैं पूरा काम करूंगा. आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रधान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह उतने गांव का नाम नहीं बता सकते जितना मैं जानता हूं. एक-एक गांव का नाम गिना सकता हूं. मुझे पता है कि कहां की कौन सी समस्या है. समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को संसद में अवसर मिलना चाहिए. कलाकार-साहित्यकार समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का सम्मान होना चाहिए. इस दृष्टि से हम अच्छे भोजपुरी कलाकार को आपके सामने लेकर के आए हैं. कम से कम जब आप तनाव में आए, तो ये कलाकार आपका मनोरंजन तो कर सके. विकास तो हम करा ही रहे हैं. विकास के अलावा कुछ और भी तो चाहिए. इस दृष्टि से भोजपुरी का एक अच्छा कलाकार आपके बीच में आया है.
एक तरफ गुंडों को ठीक करेंगे, दूसरी तरफ नौजवानों को रोजगार देंगे
पिपराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहारों में अब प्रदेश में दंगे इसलिए नहीं हो रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है. एक चीनी मिल 40,000 किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगी. 5,000 नौजवानों को रोजगार नौकरी और रोजगार के साथ जोड़ेगी. लोग कहते थे कि यहां पर चीनी मिल नहीं लगेगी. लेकिन, मैंने कहा भाजपा की सरकार आने दो चीनी मिल जरूर लगेगी. एक तरफ गुंडों को ठीक करेंगे, दूसरी तरफ नौजवानों को रोजगार भी देंगे. आज प्रदेश में कोई दंगा फसाद नहीं हो रहा है. पहले हर दूसरे दिन होता था. क्योंकि पहले गुंडों को प्रश्रय देने वाली सरकार थी.
बुआ-बबुआ की दोस्ती से शिवपाल सबसे ज्यादा परेशान
आज जो बुआ और बबुआ की दोस्ती चल रही है, उससे सबसे ज्यादा परेशान तो शिवपाल यादव हो गया है. कहता है कि हमारी कोई बहन नहीं, बुआ कहां से आ गई. वह एक ही बात तो कहता है. उसने एक बात और कही है कि यह रिश्तेदारी नहीं है. यह तो भ्रष्टाचार को जोड़ने वाला गठबंधन है. बेईमानी, दंगा, अराजकता और देश को तबाह करने वाला गठबंधन है. पिपराइच में विकास क्या मायावती की सरकार नहीं कर सकती थी. लेकिन, अपने विकास से जब फुर्सत हो तब तो वह गरीब के बारे में सोचता है.
अखिलेश ने स्कूली बच्चों को होमगार्ड से भी बदतर वर्दी दी थी
स्कूली शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य काम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. स्कूली बच्चों को अखिलेश यादव ने पहले कैसी वर्दी दी थी. होमगार्ड से भी बदतर थी. हमने स्कूली बच्चों को कॉपी-किताब, कपड़ा, बैग, जूते-मोजे सब उपलब्ध कराए हैं. यह केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के बदौलत हो पाया है. हमने राशन कार्ड, बिजली, शौचालय किसी की जाति पूछकर नहीं दिया.
चीनी के साथ एथेनॉल भी बनाएंगे
भाजपा की सरकार की वजह से सुरक्षा का समाधान हुआ है. पर्व और त्योहारों पर दंगे फसाद इसलिए नहीं है. क्योंकि भाजपा की सरकार है. हर गरीब को उसका हक मिला है. क्योंकि भाजपा की सरकार है. बिना भेदभाव के गरीब को मकान, शौचालय सारी सुविधाएं मिल रही है. क्योंकि भाजपा की सरकार है. सपा की सरकार ने चीनी मिल नहीं चलने दी थी बसपा की सरकार ने चीनी मिल ही बेच दी. हमने देश की सबसे अच्छी चीनी मिल यहां पर लगाई है.
50,000 कुंतल गन्ना एक दिन में यहां पर पेराई होगी. यहां की चीनी विदेशों तक जाएगी. देश की सबसे अच्छी चीनी पिपराइच की चीनी मिल में बनेगी. यहां पर डिस्टलरी भी दवाइयों के निर्माण के लिए बना रहे हैं. बिजली का उत्पादन भी होगा. जितनी चीनी की जरूरत होगी, उतनी चीनी बनेगी. इसके अलावा एथेनॉल बनाएंगे. जिससे अरब देशों से हमें पेट्रोल और डीजल न मंगाना पड़े. इसके अलावा गन्ने को पैकिंग कर बाजार में ले आएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिले.
सपा ने आतंकियों के मुकदमे वापस लिए थे
हमने किसानों का कर्ज माफ किया. सरकार बनने के बाद वादा किया था कि गौमाता को कटने नहीं देंगे. इसलिए बूचड़खाना को बंद करा दिया. बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ न हो. इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया. इसके अलावा एंटी भू माफिया टास्क फोर्स भी बनाया. सपा-बसपा की सरकार में जितनी भी सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा किया था. उसे जप्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की. 50,000 हेक्टेयर भूमि हमने प्रदेश में कब्जे से मुक्त कराई. विकास कार्यों में इस्तेमाल किया. सपा की सरकार ने जिन लोगों ने अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी सहित कई अन्य शहरों में आतंकी हमला किया. उन आतंकवादियों के मुकदमों को अखिलेश यादव की सरकार ने वापस लेने का काम किया.
एक तरफ विकास करने वाली भाजपा और दूसरी तरफ खुद का विकास करने वाले लोग
एक तरफ़ विकास करने वाली भाजपा है. तो दूसरी ओर अपने परिवार और खुद का विकास करने वाले लोग हैं. जिन्होंने इसे अपने और गुंडों के लूट-खसोट का जरिया बना दिया है. 20 सालों तक सपा और बसपा यही करती रही है. इन लोगों का विकास का कोई एजेंडा नहीं है. किसानों, गरीबों और पीड़ितों के लिए किसी प्रकार की कोई कार्ययोजना नहीं है. विकास का कोई एजेंडा होता, तो सपा सरकार में पिपराइच की चीनी मिल बंद नहीं होती. कांग्रेस के समय में गोरखपुर का खाद कारखाना बंद नहीं होता. यूपी में सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार ने कभी इंसेफेलाइटिस से 40 साल से मर रहे बच्चों का हाल नहीं लिया.