नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं. इस बार पार्टियों ने अपनी साख बचाने के लिए एक से एक दिग्गजों को मैदान में उतारा है. तो आइए जानते हैं इस बार किनके बीच कांटे की टक्कर है और 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों का क्या समीकरण रहा था. किसने किसको मात दी थी और किनके बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. पहले चरण के इस चुनाव में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर मतदान हो रहे हैं.


गाज़ियाबाद लोकसभा सीट
गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के वीके सिंह का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा और समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल से होगा. बात करें 2014 के लोकसभा चुनाव की तो इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिंह यानि वीके सिंह ने 7 लाख 58 हजार 482 वोट हासिल किये थे और 5 लाख 67 हजार 260 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राज बब्बर रहे थे जिन्होंने 1 लाख 91 हजार 222 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के मुकुल 1 लाख 73 हजार 085 वोट पाकर तीसरे तो समाजवादी पार्टी के सुधन लोग कुमार 1 लाख 06 हजार 984 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के महेश शर्मा ने 5 लाख 99 हजार 702 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 80 हजार 212 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी रहे थे जिन्होंने 3 लाख 19 हजार 490 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार 1 लाख 98 हजार 237 वोट पाकर तीसरे तो आम आदमी पार्टी के किशन पाल सिंह 32 हजार 358 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के महेश शर्मा गठबंधन के सतबीर नागर (बीएसपी) और कांग्रेस के अरविंद सिंह चौहान ताल ठोक रहे हैं.

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर इस बार संजीव बलियान की भिड़त यहां राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजीत सिंह से हैं. अजित सिंह ने अपनी पारंपरिक सीट बागपत छोड़कर इस बार बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर सीट को चुना है. बात करें 2014 के लोकसभा चुनाव की तो इस सीट से बीजेपी के (डॉ.) संजीव कुमार बालियान ने 6 लाख 53 हजार 391 वोट हासिल किये थे और 4 लाख 01 हजार 150 वोटों के अंतर से जीत गए थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के कादिर राणा रहे थे जिन्होंने 2 लाख 52 हजार 241 वोट हासिल किये थे. समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह 1 लाख 60 हजार 810 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के पंकज अग्रवाल 12 हजार 937 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.

कैराना लोकसभा सीट
कैराना लोकसभा सीट पर एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने तबस्सुम हसन को उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं, बीजेपी ने प्रदीप चौधरी और कांग्रेस ने हरेंद्र मलिक पर दांव खेला है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने 5 लाख 65 हजार 909 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 36 हजार 828 वोटों अंतर से विजयी हुए थे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के नाहीद हसन रहे थे जिन्होंने 3 लाख 29 हजार 081 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के कंवर हसन 1 लाख 60 हजार 414 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के करतार सिंह भडाना 42 हजार 706 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार भी यहां मुकाबला जबरदस्त होने वाला है.

सहारनपुर लोकसभा सीट
सहारनपुर लोकसभा सीट चुनाव के हिसाब से सबसे अहम सीट है. इस चुनाव में कांग्रेस ने इमरान मसूद पर दांव लगाया है. बीजेपी ने राघव लखनपाल और गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के राघव लखनपाल ने 4 लाख 72 हजार 999 वोट हासिल किये थे और 65 हजार 090 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के इमरान मसूद रहे थे जिन्हे 4 लाख 07 हजार 909 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के जगदीश सिंह राणा 2 लाख 35 हजार 033 वोट पाकर तीसरे तो समाजवादी पार्टी के शाहजान मसूद 52 हजार 765 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.

बागपत लोकसभा सीट
बागपत लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बीजेपी के सत्यपाल सिंह और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी के बीच है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने 4 लाख 23 हजार 475 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 09 हजार 866 वोटों के अंतर से जीते थे. दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के गुलाम मोहम्मद रहे थे जिन्हे 2 लाख 13 हजार 609 वोट हासिल किये थे. राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह 1 लाख 99 हजार 516 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के प्रशांत चौधरी 1 लाख 41 हजार 743 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. पर तेजी से बदलते समीकरण इस बार चुनाव परिणाम बदल सकते हैं.

बिजनौर लोकसभा सीट
बिजनौर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कुंवर भारतेंद्र सिंह, एस-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने मलूक नागर (बीएसपी) और कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के कुंवर ने 4 लाख 86 हजार 913 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 05 हजार 774 वोटों के अंतर से जीत हासिक ली थी. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के शाहनवाज राना रहे थे जिन्होंने 2 लाख 81 हजार 139 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के माल्लूक 2 लाख 30 हजार 124 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के जयाप्रदा 24 हजार 348 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.

मेरठ लोकसभा सीट

मेरठ सीट पर बीजेपी को जीत की हैट्रिक बचाए रखने की चुनौती है तो सपा-बसपा गठबंधन को भी अपनी साख बचानी है. बीजेपी ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी हैं. कांग्रेस ने बाबू बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल, शिवपाल की पार्टी प्रसपा ने नासिर अली और शिवसेना ने आर.पी. अग्रवाल पर भरोसा जताया है. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 63.12 फीसदी रहा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने 5 लाख 32 हजार 981 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 32 हजार 326 वोटों के भारी अंतर से जीते थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद शाहिद अख्लक को 3 लाख 10 हजार 655 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के शाहिद मंजूर 2 लाख 11 हजार 759 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के नगमा 42 हजार 911 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, आठ सीटों पर डेढ़ करोड़ मतदाता तय करेंगे इन दिग्गजों की किस्मत

लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान आज, जानिए खास बातें