अररिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देकर एक बार फिर से सत्ता में लाना चाहिये क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार राज्य को पिछड़ेपन से बाहर निकाल सकती है.
नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार प्रदीप सिंह के समर्थन में रानीगंज प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नीत एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने अररिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.
नीतीश कुमार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान योजना जैसी गरीबों की मदद करने वाली योजनाओं के लिये केंद्र सरकार की सराहना भी की. उन्होंने महागठबंधन के विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके बीच एनडीए जैसी एकता नहीं है.
बता दें कि अब 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की कुल पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ये लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया की हैं.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को सोनीपत से दिया टिकट, AAP ने भी जारी की तीन उम्मीदवारों की सूची
प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब, कहा- शहीद हेमंत करकरे का अपमान नहीं किया
तीसरा चरण: 115 सीटों पर प्रचार थमा, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों के लिए मंगलवार को होगी वोटिंग
यह भी देखें