पटना: सरकारी अधिकारियों को धमकाना केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे को महंगा पड़ गया है. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अश्विनी चौबे समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
दरअसल, 30 मार्च को चुनावी कार्यक्रम में जाते वक्त जब बक्सर में एसडीएम केके उपाध्याय ने आचार संहिता का उल्लंघन करने से अश्विनी चौबे को रोका तो वह बौखला गए. उन्होंने अधिकारी से कहा कि किसका आदेश है, जिसपर अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है. जिसके बाद अश्विनी चौबे कहने लगे ये गाड़ी मेरी है...हिम्मत है तो जेल भेजो, चलो जेल भेजो.. तमाशा करते हैं आपलोग. पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.
अधिकारियों का कहना था कि अश्विनी चौबे के काफिले में कई गाड़ियां थी, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. चौबे चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. बक्सर से आरजेडी ने जगदानंद सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बक्सर में सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे.
बिहार में कब-कब डाले जाएंगे वोट?
पहला चरण, 11 अप्रैल- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट.