पटनाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के कार्यक्रम को फिलहाल रोक दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि पटना सिटी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल होंगे. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में फंसी पेंच के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम रोक दिया गया है.


कांग्रेस शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इस संसदीय क्षेत्र से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.


वहीं कांग्रेस नेता आरके आनंद ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा आज शाम तक कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लेंगे. इनकी सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. आज वह राहुल गांधी से भी मिलेंगे.


बता दें कि बिहार में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच खींचतान जारी है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी और कांग्रेस के बीच दरभंगा और सुपौल लोकसभा सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है.


बता दें कि इस समय कीर्ति आजाद दरभंगा से सांसद हैं.कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी में दरभंगा से चुनाव लड़ने की शर्त पर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.


महागठबंधन पर सीट बंटवारे का बादल छाया हुआ है. ऐसे में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने तीन रैलियों को स्थगित कर दिया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीटों के मुद्दे पर दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.


इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और पार्टी सचिव समेत कई अन्य बड़े नेता शामिल हैं.


गौरतलब है कि बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि सातंवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


बिहार महागठबंधन में सीटों पर अब भी फंसा पेंच, दिल्ली में राहुल गांधी के घर बैठक, तेजस्वी यादव ने रैली की रद्द


देखिए, बिहार के बख्तियारपुर इलाके के लोगों की राय, कौन बनेगा पीएम?