नई दिल्ली:  शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में शामिल होने में हो रही देरी के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब खुद उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''राहुल गांधी से मिलने जा रहा हूं. मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है. ये तो वही लोग बताएंगे की देरी क्यों हो रही है.” शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि हालात कुछ भी हों लडूंगा पटना साहिब लोकसभा सीट से ही.


बता दें कि इससे पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में फंसी पेंच के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम रोक दिया गया है. कांग्रेस शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इस संसदीय क्षेत्र से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.


वहीं कांग्रेस नेता आरके आनंद ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा आज शाम तक कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लेंगे. इनकी सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. आज वह राहुल गांधी से भी मिलेंगे.


यह भी देखें