बांदा: बांदा: उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा सीटें बांदा, हमीरपुर, जालौन और झांसी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले 2014 के चुनाव का इतिहास दोहराते हुए जीत दर्ज की है.


बांदा-चित्रकूट से बीजेपी प्रत्याशी आर.के. सिंह पटेल ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता को 58,928 वोटों से हराया है. पटेल को कुल 4,77,926 वोट मिले और गुप्ता को 4,18,998 मिले. कांग्रेस के बाल कुमार पटेल को 75,438 वोट प्राप्त हुए.

हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के दिलीप सिंह को 2,48,871 वोटों से हराया. यहां बीजेपी को 5,72,283 वोटों मिले, जबकि गठबंधन उम्मीदवार के खाते में 3,25,412 वोट गए. कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 1,13,990 वोट मिले.

जालौन में बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,78,494 वोटों मिले और गठबंधन से बसपा के अजय सिंह पंकज को 4,22,247 व कांग्रेस के बृजलाल खाबरी को 89,393 वोटों मिले. यहां बीजेपी ने बसपा को 1,56,247 वोट से हराया.

झांसी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा को 8,05,351 वोटों और गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर यादव को 4,42,023 वोटों मिले. इस तरह बीजेपी ने सपा को 3,63,328 वोटों से हराया. कांग्रेस के शिवशरण कुशवाहा को मात्र 85,862 वोट मिले हैं.