पटनाः लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. वोटों की गिनती से पहले विपक्षी दलों के नेता ईवीएम को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है. इस तरह का दावा बिहार के हाजीपुर में किया गया. जहां ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बिजली करीब डेढ़ घंटे तक गुल रही. बिजली गुल होने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.


बिजली गुल होने की खबर लगते ही महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम भी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही उन्होंने फोन पर जिले के डीएम से इस बात की शिकायत की. शिकयत के बाद बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई.


EVM को लेकर आरजेडी का ट्वीट


इस सीट से आरजेडी ने शिवचंद्र राम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने एलजेपी ने टिकट पर पशुपति कुमार पारस को चुनावी मैदान में उतारा है.


ईवीएम को लेकर जारी बवाल के बीच आरजेडी ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डटे रहने की अपील की है. आरजेडी ने कहा कि महागठबंधन के मजबूत सिपाही फर्जी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फंसे. बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करें.





आरजेडी ने ट्वीट किया, ''महागठबंधन के मजबूत सिपाहियों से अपील है कि फर्जी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फंसे. बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करे. जब EVM खुलेगा तो गोदीमीडिया और BJP का चाल चेहरा चरित्र का अंदाजा लग जाएगा. ये पोल के मनोविज्ञान में आपको फंसा के अंदर ही अंदर बड़ा गेम खेलना चाहते है.''





वहीं आरजेडी ने बिना नाम लिए अमित शाह और बीजेपी पर करारा हमला बोला है. ट्वीट कर आरजेडी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने कहा है, ''चुनाव अयोग्य में कितनी जान, कितनी विश्वसनीयता है वो सब जानते हैं!''


EVM को लेकर हंगामा, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा- एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें