बीजेपी छोड़ने वाली सावित्री बाई फुले की किस्मत दगा दे गई. वह कांग्रेस में गयीं और बहराइच से उनकी जमानत जब्त हो गयी. कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से था. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गये दिनेश की किस्मत ने साथ नहीं दिया.
इलाहाबाद से बीजेपी सांसद रहे श्यामा चरण गुप्ता ने सपा का दामन थामा लेकिन बांदा से जीत नहीं पाये.
बसपा छोड़कर कांग्रेस में आयीं कैसर जहां सीतापुर से चुनाव हार गयीं. सपा छोड़कर कांग्रेस में गये राकेश सचान फतेहपुर से हार गये. बसपा छोड़कर कांग्रेस में गये नसीमुददीन सिद्दिकी बिजनौर से हार गये.
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गये अशोक कुमार दोहरे इटावा से हार गये. मछलीशहर से बीजेपी सांसद रहे चरित्र निषाद सपा के साथ गये लेकिन मिर्जापुर से चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा.
लोकसभा चुनाव: यूपी में सफल नहीं रहा महागठबंधन का प्रयोग, भारी पड़ी बीजेपी की रणनीति
यूपी: अगर सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा- आजम खान