बेगूसराय: कन्हैया कुमार के नामांकन में पहुंची शेहला रशीद बोलीं- वे ही जीत हासिल करेंगे
लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट हॉट सीट बन चुका है. एक तरफ बीजेपी की ओर से गिरिराज सिंह मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर से आरजेडी के टिकट पर तनवीर हसन तीसरी ओर से सीपीआई की टिकट पर कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में हैं.
पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र 'हॉट सीट' बन चुका है. यहां से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज नामांकन दाखिल करेंगे. कन्हैया कुमार के नामांकन में शामिल होने के लिए जेएनयू के उनके अनेक साथी बेगूसराय पहुंच चुके हैं. नामांकन से पहले जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद ने कहा कि इस सीट से कन्हैया कुमार ही जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार नेता नहीं बेटा हैं.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए शहला रशीद ने कहा, ''गिरिराज सिंह और तनवीर हसन जैसे बड़े नेताओं के बीच भी कन्हैया जीत दर्ज करने में सफल होंगे क्योंकि वो नेता नहीं बेटा हैं. मैं यहां के लोगों से विनती करने आई हूं कि हम बड़े नेताओं का आदर करते हैं लेकिन देश को भविष्य का नेता चुनना चाहिए. कन्हैया इंसाफ की आवाज़ है.''
शहला रशीद ने कहा, ''कन्हैया के पास पासपोर्ट नहीं है लेकिन अगर वो विदेश जाएंगे तो पता चलेगा कि उनके बारे में लोग विदेशों में भी बात करते हैं. उन्हें किताबों में जगह मिलती है. हम बीजेपी और आरजेडी के वोटर्स से अपील करेंगे कि वो कन्हैया को वोट दें ताकि वह आने वाले समय में यहां के लिए काम कर सके.''
कन्हैया ने नामांकन रैली में आने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा है, ''जो लोग नामांकन रैली में आ रहे हैं वह अनुशासित रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. कृपया एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों, स्कूल बस आदि को पहले निकलने दें. बहुत-बहुत शुक्रिया."
बता दें कि इस सीट पर कन्हैया कुमार के सामने बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मैदान मे हैं. तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट पर तनवीर हसन ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा.
नामांकन से पहले कन्हैया ने अपील की है कि मुझे बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है. यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो समाज की सबसे पिछली कतार में खड़े लोगों के अधिकारों के साथ संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ताकत कितनी भी बड़ी हो, एकजुटता के उस जज्बे के सामने छोटी पड़ ही जाती है जो आपकी हर बात में झलकता है. हमेशा की तरह इस बार भी मुझे पक्का यकीन है कि कल मुझे आपका प्यार और समर्थन मिलेगा. उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ जरूर मौजूद रहेंगे.
बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि 19 मई को अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
लालू-राबड़ी पर नीतीश ने साधा निशाना, कहा- 'पति-पत्नी' के राज में अंधेरा था, अब भरपूर बिजली
जैकेट से जलन, नारों में नौटंकी ! देखिए मोदी के 'शत्रु' की आत्मकथा