लोकसभा चुनाव 2019: बेटे वरुण के लिये पीलीभीत सीट छोड़ सकती हैं मेनका गांधी- सूत्र
बता दें कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होने हैं और नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक यह सुझाव मेनका द्वारा उन आशंकाओं के बीच दिया गया जिनके मुताबिक वरुण को कांग्रेस के कद्दावर उम्मीदवार से शिकस्त मिल सकती है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी आने वाले लोकसभा चुनावों में अपने बेटे वरुण गांधी के लिये पीलीभीत संसदीय सीट छोड़ सकती हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले में अंतिम फैसला बीजेपी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.
भाजपा वरुण गांधी को उनकी सीट सुल्तानपुर की जगह पीलीभीत से चुनाव लड़वा सकती है. सुल्तानपुर अमेठी के निकट स्थित है और यहां से उनके चचेरे भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं. सूत्रों के मुताबिक यह सुझाव मेनका द्वारा उन आशंकाओं के बीच दिया गया जिनके मुताबिक वरुण को कांग्रेस के कद्दावर उम्मीदवार से शिकस्त मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हो सकता है खुद हरियाणा के करनाल से चुनाव लड़ें. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होने हैं और नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 नामों की घोषणा की है.जिनमें सोनिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम प्रमुख हैं. ये दोनों अपनी परंपरागत सीटों रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है ये उनके नाम हैं.
इमरान मसूद- सहारनपुर
सलीम इकबाल शेरवानी- बदायूं
जितिन प्रसाद- धरौहरा
अन्नू टंडन- उन्नाव
सलमान खुर्शीद- फर्रुखाबाद
राजाराम पाल- अकबरपुर
ब्रजलाल खबरी- जालौन
निर्मल खत्री- फैजाबाद
आरपीएन सिंह - कुशीनगर