लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने संगठन को और मजबूत और संगठित करने के लिए सोमवार को अपने मोर्चा का विस्तार किया.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के 14 मंडलों में मोर्चा के 14 प्रभारियों का मनोनयन कर दिया, जिसमें सपा संरक्षक के पुराने कई सहयोगियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शिवपाल ने जहां राम सिंह यादव को लखनऊ का प्रभारी बनाया है, वहीं देवेंद्र गुप्ता को आगरा का, राम दर्शन यादव को आजमगढ़ का और प्रकाश उर्फ लल्लन राय को इलाहाबाद मंडल का प्रभारी बनाया गया है.
इसी तरह रघुराज सिंह शाक्य कानपुर मंडल के प्रभारी बनाए गए हैं. गोरखपुर से डॉ. एमपी यादव, फैजाबाद से प्रेम प्रकाश वर्मा, अलीगढ़ से डॉ. रक्षपाल सिंह और झांसी से विष्णुपाल सिंह उर्फ नन्हू राजा प्रभारी बनाए गए गए.
इसी प्रकार वाराणसी से देवेंद्र सिंह, बस्ती से बाबूराम निषाद, बरेली से फरहत मियां, मिर्जापुर से जय सिंह और मेरठ से डॉ. मरगूब त्यागी प्रभारी घोषित किए गए हैं.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगर ‘साम्प्रदायिक बीजेपी‘ के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं तो उन्हें बीएसपी के साथ प्रस्तावित गठबंधन में उनके मोर्चे को भी शामिल कराना चाहिये.
यादव ने कहा था, ‘‘अगर वह (अखिलेश) साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं तो उन्हें एसपी और बीएसपी के गठबंधन में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को भी शामिल कराना चाहिये. ऐसा न होने पर हमारा मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में मैनपुरी को छोड़कर बाकी सभी 79 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को तैयार है.‘‘