पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सीतामढ़ी से घोषित उम्मीदवार डॉ वरुण का टिकट वापस ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि डॉ वरुण की उम्मीदवारी का विरोध वहां के कई स्थानीय नेता कर रहे थे. पार्टी के अंदर विरोध को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने टिकट वापस लेने का फैसला किया.
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि जेडीयू ने अब डॉ वरुण के बदले सुनील कुमार पिंटू को टिकट दिया है. पिंटू जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं. डॉ वरुण को टिकट मिलने के बाद से ही पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे थे. स्थानीय स्तर पर तो काफी विरोध देखने को मिल रहा था.
टिकट वापस लेने के बाद आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, ''नीतीश जी की नाव में छेद हो चुका है. हार के डर से प्रत्याशी ने सिम्बल किया वापस. बाकी दिल्ली के एसी कमरों में बैठे लोगों के सर्वे का मजा लेते रहिए.''
इस सीट से महागठबंधन ने अर्जुन राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन राय आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. यहां पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.
एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे में जेडीयू के उम्मीदवार डॉ वरुण हारते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीलसन ने ये सर्वे 17 से 26 मार्च के बीच किया है. सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 10, 212 लोगों से बात की गई है.
राज्य में सभी सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटो की गिनती 23 मई को होगी.
नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने कन्हैया के लिए मांगे वोट, पहनाई जीत की माला
कांग्रेस के विवादित वादों पर बिहार के जमुई की जनता क्या सोचती है? देखिए