बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है
ट्विटर पर नेताओं के वार पलटवार का दौर जारी है. तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर करारा हमला बोलते हुए उनसे सवाल पूछ डाले हैं.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में रैलियों के जरिए नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं, तो वहीं ट्विटर पर भी वार पलटवार का दौर जारी है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मंगल पांडे ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा. ट्विटर पर खासा एक्टिव रहने वाले तेजस्वी यादव ने तुरंत पलटवार करके सवाल पूछ लिए.
दरअसल, मंगल पांडे ने एक पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव से पूछा था कि आपके गठबंधन की बारात का दूल्हा कौन है? जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उस ट्वीट को कोट करते हुए रीट्विट किया और पूछा, ''पांडे जी, जवाब ई है कि पहले बताइए दुल्हन कौन है, कैसी है, कहां की है, ख़ानदान कइसा है? दूल्हा, बारात, बैंड-बाजा सब तैयार है. दुल्हन को तैयार करवाइए.''
पांडे जी, जवाब ई है कि पहले बताइये दुल्हन कौन है, कैसी है, कहाँ की है, ख़ानदान कइसा है? दूल्हा, बारात, बैंड-बाजा सब तैयार है..दुल्हन को तैयार करवाइए.. https://t.co/FUkkGbE39C
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 25 April 2019
इससे पहले मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव को टैग करते हुए पोस्टर पर लिखा था, ''तेजस्वी जी, आपके गठबंधन की बारात का दूल्हा कौन है? जवाब दीजिए तेजस्वी यादव जी..''
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मंगल पांडे ने जवाब दिया और कहा, ''तेजस्वी जी जब दुल्हन के बारे में जानकारी ही नहीं है तो बारात निकालने के लिए बेचैन क्यों हैं?? हमारा दूल्हा हमारा नेता नरेंद्र मोदी है, आपका नेता दूल्हा कौन है ? बता तो दीजिए.''
बता दें कि बिहर में सभी सात चरणों में चुनाव हैं. तीन चरणों का वोटिंग खत्म हो चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
गिरिराज सिंह का विवादित बयान, कहा- तीन हाथ जमीन चाहिए तो वंदे मातरम बोलना होगा
सत्य परीक्षण: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- बिहार में जहां जाओ, पक्की सड़क मिलेगी