पणजी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने शनिवार को विपक्ष के ‘महागठबंधन’ पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का नेतृत्व ‘लीडर (नेता)’ कर रहे हैं जबकि महागठबंधन का नेतृत्व ‘डीलर’ (सौदा कराने वाला कारोबारी) कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन वैसे नेताओं से बना हुआ है जिसमें सभी खुद ही प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ महागठबंधन पूरी तरह से फर्जी है. वह बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि इसमें शामिल कई नेता खुद अगला प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. यह तो एकता का दिखावा है.'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव में अमेठी से (राहुल गांधी की सीट) और रायबरेली (सोनिया गांधी की सीट) बिना बसपा और सपा की मदद लिए हुए चुनाव लड़ने का माद्दा होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं और दूरदर्शी हैं. बीजेपी के पास सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. हमारे विपक्ष के पास लीडर नहीं है, उनके पास सिर्फ डीलर हैं.'
उन्होंने कहा कि राजग एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आएगा. सिर्फ ‘भ्रष्ट’ ही ‘मजबूर’ सरकार की इच्छा रखेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस राफेल लड़ाकू विमान को लेकर हमला बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे वह सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता में आयोजित रैली पर भी निशाना साधा.
हुसैन ने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी की रैली में कुछ वक्ताओं ने नक्सलियों का समर्थन किया. कुछ ने उन लोगों को समर्थन देने की बात कही जिन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी भविष्य में पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.