लखनऊ: बीएसपी उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बता दें कि हाल में ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी ने गठबंधन किया है. जिसके बाद बीएसपी के उम्मीदवारों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर डाल दी गई थी. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची का एलान नहीं किया है.


बता दें कि फर्जी सूची जारी होने के बाद बीएसपी के राज्य प्रमुख आरएस कुशवाहा ने गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी शिकायत के बाद आईटी एक्ट के तहत धारा 419, 468, 469, 470, 471, 74 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी.


बीते शनिवार को बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन का एलान किया था. गठबंधन के साथ ही दोनों ने सीटों को लेकर भी एलान किया था. सूबे की 80 लोकसभा सीटों में 38-38 सीटों पर SP और BSP लड़ेगी. जबकि अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है. वहीं अन्य दो सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ा गया है.