लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कल बने गठबंधन से खुद को अलग रखे जाने के बाद कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ा एलान किया है. आज़ाद ने कहा कि संसद का सत्र खत्म हो चुका है और अब पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी और देश का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी शक्ति के साथ अपनी विचारधारा को आगे रखते हुए डटकर लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की तैयारी पूरी है. कोई कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन से निराश नहीं है, हम यूपी में सभी अस्सी सीटों पर अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.


महागठबंधन पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बात हमने नहीं की थी ये मीडिया में था, हमने कहा था कि जो भी बीजेपी को हराना चाहते हैं उनका गठबंधन में स्वागत है. कई लोगों से बातचीत चल रही है.


अपनी आगे की रणनीति और चुनाव जीते की उम्मीदों पर आजाद ने कहा, "हम चाहते थे कि गठबंधन ज़्यादा से ज़्यादा हो, हमने कहा था कि बीजेपी को जो हराना चाहता है हम उसके साथ हैं. अब कोई साथ नहीं चलना चाहता है. अब उन्होंने चैप्टर क्लोज़ कर दिया है तो हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे."


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई है जो दल सहयोग देंगे उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि ये व्यक्तिगत नहीं देश की लड़ाई है. पार्टी वही होती है जो पार्टी का नुक़सान झेल ले लेकिन देश को नुक़सान ना होने दे.


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से एन दो महीने पहले देश की सबसे बड़ी रिसायत उत्तर प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों ने चुनाव से पहले गठबंधन का एलान किया, जो अब तक एक दूसरे की धूर विरोधी रही है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सूबे में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का एलान किया है. इस गठबंधन में जहां कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है वहीं सत्ताधारी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.


मोदी-शाह पर निशाना


गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री जी, आप जिस देश के प्रधानमंत्री हैं उस देश को स्वतंत्र करवाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने अपने कंधों पर ली. गांधी जी के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू और हजारों युवाओं, किसानों और महिलाओं ने हिस्सा लिया. कई लोगों ने अपनी जान भी दी. आजादी के बाद पहली सरकार बनी उसने पहला काम किया कि सैकड़ों हिस्सों में बंटे देश को भारत बनाया. आज प्रधानमंत्री किसी एक टुकड़े के प्रधानमंत्री नहीं वो जवाहर लाल नेहरू के बनाए सेक्युलर देश के प्रधानमंत्री हैं.''


आज़ाद ने कहा कि देश के पीएम ने हर जगह सवाल उठाया की कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. तो मैं ये बताना चाहूंगा इस देश को आज़ाद कराने का काम कांग्रेस ने किया. हमने धर्म निरपेक्ष देश बनाया और संविधान दिया जिसमें सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक अधिकार दिया, भाईचारा बनाया. हमारी पार्टी ने  सबको अपने धर्म को अपनाने की आज़ादी दी, किसी को धर्मपालन में रुकावट नहीं है.


उन्होंने कहा कि देश में सबसे शोषित लोगों की लड़ाई गांधी जी ने आज़ादी की लड़ाई से पहले शुरू की.ये माहौल बनाया कि आज देश में कोई छोटा बड़ा नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनी तो दलित और शोषित भाइयों के लिए रिज़र्वेशन तय किया. छुआछूत का क़ानून हमने बनाया, मैला ढोने की प्रथा हमने ख़त्म की.


बता दें कि सपा और बसपा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं. माना जा रहा है कि दो सीटें निषाद पार्टी और पीस पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं. निषाद पार्टी का निषाद बिरादरी में प्रभुत्व माना जाता है वहीं पीस पार्टी का पूर्वांचल की मुस्लिम बिरादरी में असर माना जाता है.