भोजपुरी स्टार रवि किशन ने गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपने निकटतम सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद को तीन लाख एक हजार छ सौ चौसठ मतों से हराया.
हालांकि, प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे सिने स्टार्स के खाते में बस इतनी ही खुशी आयी. आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो लाख 59 हजार 874 मतों से हार गये.
वहीं, रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री जया प्रदा गठबंधन प्रत्याशी आजम खान से एक लाख 9997 मतों से हार गयीं.
इसके अलावा फतेहपुर सीकरी सीट पर सिने अभिनेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर से चार लाख 95 हजार 65 मतों के भारी अंतर से हार गये.
वहीं, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को केन्द्रीय गृह मंत्री बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह से तीन लाख 47 हजार 302 मतों से हार मिली.
लोकसभा चुनाव: यूपी में सफल नहीं रहा महागठबंधन का प्रयोग, भारी पड़ी बीजेपी की रणनीति
यूपी: अगर सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा- आजम खान