लखनऊ: 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को छोड़कर रूपहले पर्दे पर अपने जौहर दिखाने वाले ज्यादातर फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हिट नहीं रहे. मथुरा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाली हेमा मालिनी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेन्द्र सिंह को दो लाख 93 हजार 471 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी.

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपने निकटतम सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद को तीन लाख एक हजार छ सौ चौसठ मतों से हराया.

हालांकि, प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे सिने स्टार्स के खाते में बस इतनी ही खुशी आयी. आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो लाख 59 हजार 874 मतों से हार गये.

वहीं, रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री जया प्रदा गठबंधन प्रत्याशी आजम खान से एक लाख 9997 मतों से हार गयीं.

इसके अलावा फतेहपुर सीकरी सीट पर सिने अभिनेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर से चार लाख 95 हजार 65 मतों के भारी अंतर से हार गये.

वहीं, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को केन्द्रीय गृह मंत्री बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह से तीन लाख 47 हजार 302 मतों से हार मिली.

लोकसभा चुनाव: यूपी में सफल नहीं रहा महागठबंधन का प्रयोग, भारी पड़ी बीजेपी की रणनीति



कानपुर-बुंदेलखंड: नहीं चला सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका का मैजिक, सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप



यूपी: अमेठी में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा



यूपी: अगर सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा- आजम खान