नई दिल्ली: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के साथ-साथ का उत्तर प्रदेश की भी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ओवैसी की पार्टी काफी समय से यूपी में जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में लगी हुई है. बीते चार साल से AIMIM ने अपनी जमीन तैयार करने का काम किया है.


टीओआई के मुताबिक पार्टी के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने ओवैसी के सामने यूपी की एक सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि ओवैसी ने अभी इस मामले पर कुछ कहा नहीं है. उनका कहना है कि वो पार्टी के बाकी नेताओं से फीडबैक लेने के बाद भी कोई फैसला लेंगे. औवैसी ने तंज भरे लहजे में ये जरूर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यूपी में कई लोगों की नींदें उड़़ जाएंगी.


दिलचस्प हो जाएगा लोकसभा चुनाव


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी का आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एंट्री करने से चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा. ओवैसी की पार्टी तीन तलाक, विकास, धर्म, जातिवाद, शिक्षा, परिवारवाद, भाईवाद, किसानों की समस्या जैसे मुद्दों पर पार्टी जनता के बीच जाएगी. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली विभिन्न जनपदों में जाकर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.


एसपी-बीएसपी गठबंधन को मिल सकती है कड़ी टक्कर


अभी तक की जानकारी के मुताबिक AIMIM उत्तर प्रदेश में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. AIMIM अगर अकेले चुनाव लड़ेगी तो सबसे अधिक नुकसान एसपी-बीएसपी के गठबंधन को होगा. इसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को होगा. बीजेपी भी यही चाहती है कि AIMIM उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरे.


बता दें कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी की दो दर्जन से अधिक जनसभाओं को एसपी के निर्देश पर जनसभा करने की अनुमति नहीं दी गयी थी. अगर ओवैसी की जनसभा होती तो हमारी पार्टी के माहौल बनता था. जिन विधानसभा सीटों पर हम दूसरे और तीसरे नंबर रहे थे उनमे हमारी जीत तय थी. चुनाव के अंतिम दौर पर जब पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की तब जाकर हमें प्रदेश में जनसभा करने की अनुमति मिली थी. विधानसभा चुनाव में हमें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली लेकिन हम लोगों ने हिम्मत नहीं हारी है. लोकसभा चुनाव में परिणाम अलग होंगे.


गंगा जमुना तहजीब साथ लेकर चल रही है पार्टी- शौकत अली


हमारी तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है, हम लोग घर-घर जाकर मतदाताओं के सामने अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी ट्रंप कार्ड साबित होगी, हमारे साथ सभी समुदाय और वर्ग, जाति के लोग जुड़ रहे है. सामान विचारधारा के कार्यकर्ता है हम गंगा जमुना तहजीब को साथ लेकर चल रहे हैं. ध्रुवीकरण करने वालों और सेकुलर के नाम पर राजनीती करने वालों की सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं.


AIMIM के जिलाध्यक्ष मो नाशिर के मुताबिक 2017 में हुए निकाय चुनाव में हमने जीत हासिल की है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्षद चुना गया है. हम लोग उसी थीम में लोकसभा चुनाव भी लड़ेगे, बूथ स्तर,वार्डो और गांवो में जाकर हम तैयारी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में युवा पार्टी के कार्यकर्ता बने हैं.