कानपुर: भारतीय जनता पार्टी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश जीतना कितना महत्वपूर्ण है. बीजेपी को शहरी पार्टी कहा जाता है लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गांव-गांव जाकर अपने शहरी पार्टी कहने वालों को आईना दिखा दिया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ग्रामीणों क्षेत्रों वाली लोकसभा सीटें भी बड़े पैमाने पर हासिल हुई थीं. बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों क्षेत्रों पर पूरा फोकस बनाये हुए है. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों को स्लोगन दिया है 'पहले हम गांव-गांव चले अब पां-पांव चलेगे'. सुनील बंसल ने संगठन के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि अब 2019 का चुनाव नजदीक है और सभी को जी जान से जुटना है.



कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की एक अहम बैठक हुई जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, लोक सभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विस्तारक मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस बैठक में सुनील बंसल ने संगठन के कार्यो की समीक्षा की इसके साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए आगे के कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं.



बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि कमल बाइक सन्देश रैली बहुत ही सफल रैली रही थी. जिसमें आप सभी पदाधिकारियों का अहम रोल था इससे से बड़ी बात यह थी कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के अन्दर जोश देखा गया. युवाओं ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर लिया जिसके माध्यम से युवा शक्ति देखने को मिली. यह भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभ संकेत है.



उन्होंने कहा कि हमें 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पद यात्राएं करनी है. भारतीय जनता पार्टी इस पदयात्रा के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के हर बूथ पर पदयात्रा करते हुए जाएगी. पहले हम गांव-गांव चले अब हम पांव-पांव चलेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लगभग चार करोड़ लाभार्थी हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके घर-घर जाकर संपर्क करेगी.



प्रत्येक विधानसभा में 150 कार्यकर्ता चिन्हित किए गए हैं उनकी 6-6 टोलियां बनेंगी. प्रत्येक टोली में 25 कार्यकर्ता होंगे और यह कार्यकर्ता प्रत्येक गांव प्रत्येक बूथ पर जाएंगे, साथ ही बीजेपी की मोदी और योगी की केंद्र और प्रदेश की सरकारों की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क तो करेंगे ही, जनता के दरवाजे-दरवाजे जाकर भारतीय जनता पार्टी के नीति रीति सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करेंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक कर चर्चा करेंगे और नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाने का आवाहन जनता से करेंगे. ऐसे ही आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी कमल विकास ज्योति अभियान करने वाली है. उसकी योजना भी बना लें.